कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
आशिर्वाद एवं परामर्श पदयात्रा के तीसरे दिन शनिवार को जिला परिषद सदस्य सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नासिक नदीर प्रखंड के तेघरिया और डेरामारी पंचायत के कई गांव टोले का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में उन्होंने आम जनों से भेंट कर उनकी दुखरा सुनी। बुजुर्ग महिला – पुरुषों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने डेरामारी पंचायत के डेमार्केट में एक सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पद यात्रा का मकसद है कि लोगों की दुःख दर्द को जानना। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 जिसमें पाटकोई कला,डेरामारी, बगलबाड़ी एवं कूट्टी पंचायत महानंदा नदी के कटाव से प्रभावित है।
अबतक नदी कटाव को रोकने को लेकर तटबंध निर्माण कार्य में सिर्फ खानापूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि डेरामारी में एक सब पावर ग्रिड का निर्माण होना चाहिए। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अभी बहुत कुछ बेहतर करने की जरूरत है।