कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
परिधि जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति अलता कमलपुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।जिसमे वित्तीय वर्ष का लेन देन व विकास,स्वावलंबी,आत्मनिर्भर, सतत जीविकोपार्जन योजनाओं का लाभ,बैंक एसएचजी ऋण,जीविका से संचालित सभी योजनाओं का विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले जीविका समूह की दीदीयों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बैंक आफ बड़ौदा शाखा अलता कमलपुर के शाखा प्रबंधक कमर रेजा ने कहा कि जीविका समूह की महिलाएं पशु पालन, मुर्गी पालन,बतख पालन, मछली पालन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
इस मौके डीपीएम सुपोल कुमार,एलएचएस श्रुति दास,बीके खुशीलाल ऋषि, सुजीत कुमार, संजीत ठाकुर,बी के झा, लीला देवी, सोमानी देवी,मरजीना बेगम,नूतन कुमारी,दीपाली कुमारी, आरिफ आलम, संतोष कुमार,आशुमन कुमार,अमीत कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, मुकेश कुमार,संजीत कुमार,सोमनी देवी समेत बड़ी संख्या में जीविका समूह के सदस्य मौजूद थे।