Search
Close this search box.

किशनगंज:जेडीयू जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित,नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को प्रदान किया गया मनोनयन पत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड  जिला कार्यकारिणी की बैठक जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू पूर्णियां प्रमंडल प्रभारी सुनील कुमार, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू शामिल हुए।मंच संचालन पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी ने किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू को बुके देकर,शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

साथ ही एनडीए की तरफ से नव मनोनित कोचाधामन विधानसभा प्रभारी फिरोज आलम, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी आमिर मिन्हाज, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी आशिष सरकार, किशनगंज विधानसभा प्रभारी शकील अख्तर का भी बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्णियां प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू, पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, जिला उपाध्यक्ष अनुप त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष प्रो साजिद अकरम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव फिरोज आलम, जिला उपाध्यक्ष नजामुद्दीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतिशाम अंजुम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज,नव मनोनित जिला महासचिव आबिद हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल,जलाल कादरी, हाफिज अंसार, मौलाना मुख्तार,कारी मशकूर अहमद,हरिहर पासवान,मो सूफियान, एडवोकेट इंतशार आलम, जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम , ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष नजरूल हक,सहित अन्य दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

सभी वक्ताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान के संबंध में अपने अपने विचार रखे। प्रमंडलीय प्रभारी ने सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों को पार्टी संगठन की मजबूती के लिए दिशा निर्देश दिए। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से चर्चा किए।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग लोक-सभा चुनाव हारने के बाद भी पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में लगे हुए हैं।हम लोग वोट की नहीं वोटर्स की चिंता करते हैं।आज भी हम लोग एएमयू किशनगंज सेंटर, महानन्दा बेसिन,कोशी मेची लिंक परियोजना,AIIMS की स्थापना,टरोमा सेंटर की स्थापना, महानन्दा,कनकी,रतवा,डाक,पनार,मैची,तैयबपुर पुल,डे मार्केट जिया पोखर सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकार से पहल कर रहे हैं। कार्यक्रम में नव मनोनित पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा गया।

जिसमें कांग्रेस छोड़कर आए आबिद हुसैन को जिला महासचिव,मो मुस्तकीम को जिला महासचिव, आजाद हुसैन को जिला महासचिव, सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी अनुप त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष, मुस्तकीम आलम को जिला सचिव एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा गया।

कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष मुखिया जैद अजीज, कार्यालय प्रभारी सह जिला महासचिव रियाज अहमद, जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, नौशाद कालिस,बाबर आलम, फिरदौस अंजुम, खालिद, शकील अहमद सिक्का तनवीर नौशाद,अकमल सानी, मुनाजिर आलम, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद, पूर्व मुखिया महफूज जाफर, सरपंच प्रतिनिधि आफाक आलम,गौतम चौधरी,अबसार आलम,फातमा बेगम,,नफीस सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारियों मौजूद रहे।

किशनगंज:जेडीयू जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित,नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को प्रदान किया गया मनोनयन पत्र

× How can I help you?