टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में शनिवार को जिला पदाधिकारी के आदेश पर बीडीओ अजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व आपूर्ति कर्मियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।जिसमें आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण का व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने एवं आवश्यक सहयोग के लिए बैठक में चर्चा की गई।
इस दौरान बीडीओ अजय कुमार ने बतया कि प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में छुटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना है। जिसके लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है। 23 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रखण्ड क्षेत्र के 56 जन वितरण प्रणाली दुकान में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। इस योजना को सफल बनाने को लेकर 36 कंप्यूटर ऑपरेटर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को लगाया गया है।
बीडीओ ने बताया कि इस योजना को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका दीदी, बाल विकास परियोजना, आशा कार्यकर्ता व अन्य विभाग के कर्मियों को लगाया गया है।इस मौके पर सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों से कहा कि हर हाल में टारगेट पूरा करना सभी का दायित्व है।
इस दौरान सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर मॉनिटरिंग किया जाएगा। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी लोगों को मिले इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से सहयोग अपेक्षित है। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार, जीविका, बीएमपी राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, मो० वकील, महिला सुपरवाइजर बाल विकास परियोजना व अन्य कर्मी उपस्थित थे।