Search
Close this search box.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में राज्यपाल ने छात्रों से किया संवाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

समाज की सेवा करने को प्राथमिकता देने का किया आव्हान

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार के राज्यपाल अपने दौरे के दुसरे दिन शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से संवाद किया। मेडिकल कॉलेज में आयोजित छात्र संवाद समारोह में पहुंचने पर श्री आर्लेकर का जोरदार स्वागत किया गया ।राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य लोगो ने अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया ।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की किशनगंज भी भारत के नक्शे पर आ जाए यह सोच कर उस समय मेडिकल कॉलेज खोला गया जब किशनगंज जिला शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था ।

उन्होंने कहा की आज गर्व की बात है की चार हजार मरीज हर दिन मुफ्त में इलाज प्राप्त करते है।वही राज्यपाल श्री आर्लेकर ने कॉलेज के कार्यों की सराहना करते हुए चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे समाज की सेवा को प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा की भारत की आत्मा गांवों में बसती है, अतः चिकित्सकगण ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की सेवा करें।वहीं उन्होंने कहा की आज माहौल इस तरह का बन गया है की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नही है बल्कि विदेश से भी लोग यहां पढ़ने के लिए आ रहे हैं।इस मौके पर बलवंत सिंह रामुवालिया, डॉ इच्छित भारत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में राज्यपाल ने छात्रों से किया संवाद

× How can I help you?