Search
Close this search box.

राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने विद्या मंदिर विद्यालय में प्रबुद्ध नागरिकों संग की बैठक,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे है। श्री आर्लेकर अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को शहर के मोतीबाग स्थित विद्या मंदिर विद्यालय पहुंचे। जहा विद्यालय परिवार के द्वारा उनका स्वागत किया गया ।विद्यालय के भैया बहनों ने उनका पारंपरिक तरीके से पूर्ण गणवेश में स्वागत किया ।इसके बाद उन्होंने विद्यालय स्थित मंदिर में पूजा की ।वही विद्या मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

विद्यालय भ्रमण के दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं से बात की और विद्या मंदिर में ही आयोजित प्रबुद्ध जनों की बैठक में भी शामिल हुए और विभिन्न विषयों पर चर्चा उनके द्वारा किया गया। इस दौरान बजरंगदल के जिला संयोजक सुनील तिवारी के द्वारा समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया।करीब एक घंटे तक श्री आर्लेकर विद्यालय में रहे ।

इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज, एसपी सागर कुमार,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी ,देव कुमार दास, शिशिर कुमार दास,सुनील तिवारी,निरंजन राय,
अनिल अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने विद्या मंदिर विद्यालय में प्रबुद्ध नागरिकों संग की बैठक,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

× How can I help you?