किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत होने के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया ।घटना शहर के सुभाष पल्ली स्थित संजीवनी नर्सिंग होम की है । जहां महिला का ऑपरेशन डॉ संजीव चौधरी के द्वारा किया गया था लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .मृतिका की पहचान कुट्टी पंचायत निवासी 50 वर्षीय मुर्शीद बेगम के रूप में हुई है ।
मृतिका के परिजनों ने कहा की गुरुवार को गोल ब्लाडर का ऑपरेशन चिकित्सक के द्वारा किया गया था ।लेकिन रात में उसकी तबीयत खराब हो गई बावजूद इसके कई बार चिकित्सक को बुलाने की मांग की गई लेकिन डॉक्टर नही आए जिस वजह से सुबह में उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद नाराज परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया ।और नाराज परिजनों और अन्य लोगो ने अस्पताल में मौजूद एक कर्मी के साथ मारपीट की ।
इस दौरान घंटो अस्पताल में ड्रामा चलता रहा ।गौरतलब हो की जिले में कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग होम उग आए है जहा आए दिन किसी न किसी मरीज की मौत होती है जिसके बाद लोगो के द्वारा हंगामा किया जाता है।मालुम हो की 24 घंटे में यह दूसरी महिला की मौत नर्सिंग होम में हुई है ।इससे पहले गुरुवार को भी शहर के एक नर्सिंग होम में एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद नाराज लोगो ने काफ़ी हंगामा किया था और नर्सिंग होम के खिलाफ कारवाई की मांग परिजनों द्वारा की गई थी।
चिकित्सक संजीव चौधरी ने बताया की ऑपरेशन उनके द्वारा किया गया था लेकिन महिला की मौत हो गई ।उन्होंने कहा की मौत के कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।