दर्जनों सफाई कर्मियों का किया गया कई जांच व दिया गया
-सभी सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के द्वारा दिया गया स्वच्छता का संकल्प
अररिया /अरुण कुमार
शुक्रवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताराबाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों सफाई कर्मियों का जांचों उपरांत दबा व सेहत का देखभाल के लिए चिकित्सकों के द्वारा सलाह दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में आयोजन से पूर्व सभी सफाई कर्मियों के द्वारा अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जहां सभी सफाई कर्मियों ने अस्पताल परिसर में का सफाई किया गया।
सफाई के बाद चिकित्सकों के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र को स्वच्छता बनाए रखने के लिए संकल्प दिया गया। जहां सभी ने सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डां मंसूर आलम व डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा पूर्व से निर्देश प्राप्त था कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों को बुलाकर स्वास्थ्य जांच किया जाना है।
जहां सभी सफाई कर्मियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि जांच कर दवा दिया गया। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने के लिए सलाह दिया गया। वही डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी लोग अगर अपने आसपास व अपने घरों को साफ सफाई का ध्यान रखते हैं तो इस परिस्थिति में बीमार पड़ने की संभावना कम हो जाती है।
इसलिए लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर एएनएम सावित्री कुमारी,डीईओ हेमंत कुमार हीरा,एमडब्लूए सुभाष कुमार यादव ,लक्ष्मण पासवान, गुणाधार मंडल, उमाकांत झा, सफाई पर्यवेक्षक अर्चना कुमारी, उमेश यादव, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।