रिपोर्ट :अरुण कुमार
फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित शकुंतला आरोग्य केन्द्र नामक नर्सिंग होम में एक मरीज के मौत के बाद चिकित्सक डा.मनोरंजन शर्मा के साथ किए गए मारपीट और दुर्व्यवहार और अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद प्रशासन की ओर से नर्सिंग होम को सील किए जाने से अक्रोशित चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।
इससे पहले गुरुवार को चिकित्सकों ने सड़क पर उतरकर अपने हाथों में तख्तियां लेकर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे चिकित्सक मार्च करते हुए अनुमंडल अस्पताल से फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।
जहां पीएचसी परिसर में नीचे के बैठकर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।चिकित्सकों ने कहा की हमे फर्जी घोषित किया गया है इस लिए हम सभी गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं।चिकित्सकों ने कहा हमारे नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है उसके बाद हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नही बचता है।