Search
Close this search box.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे किशनगंज,चकला आदिवासी टोला में किट का किया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /राजेश दुबे

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे ।खगड़ा एयरपोर्ट पर जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया ।जिसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।इसके बाद राज्यपाल का काफिला चकला आदिवासी टोला पहुंचा ।

जहा उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उन्होंने जायजा लिया उसके बाद सैकड़ो आदिवासी परिवारों के बीच किट का वितरण उनके द्वारा किया गया। चकला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आर्लेकर ने कहा की रेड क्रॉस सोसायटी का काम सिर्फ शहरों में नही है यह बताने की लिए हम आए है। उन्होंने कहा लोगो को लगता है की रेड क्रॉस सोसायटी का कार्य सिर्फ चुने हुए शहरो में ही होता है इसलिए हमे ऐसे जगह पर कार्य करने की अवश्यकता है जहा कोई मेडिकल सुविधा नहीं पहुंचती है।

उन्होंने कहा की काफी खुशी की बात है की बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे है ।श्री आर्लेकर ने कहा की रेड क्रॉस अपना कार्य करता रहता है लेकिन सभी के सहयोग की आवश्यकता है।उन्होंने कहा की यह काफी खुशी की बात है की यह कार्यक्रम शहर में नही बल्कि गांव में हो रहा है ।

किशनगंज रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ इच्छित भारत ने कहा की हम लोग काफी सौभाग्यशाली है की हमें महामहिम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है ।उन्होंने कहा की कई दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया है ।इस मौके पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात थे ।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज,एसपी सागर कुमार ,रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा , धनंजय जायसवाल,विशाल कुमार उर्फ डब्बा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे किशनगंज,चकला आदिवासी टोला में किट का किया वितरण

× How can I help you?