किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज मार्केटिंग यार्ड परिसर में शनिवार के दिन वार्ड सचिव संघ के द्वारा अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन मार्केटिंग यार्ड परिसर में प्रखंड अध्यक्ष इमरान आलम की अध्यक्षता में वार्ड सचिव संघ के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

अभिनंदन समारोह के दौरान ही प्रखंड अध्यक्ष इमरान आलम ने सभी वार्ड सचिव को जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड सचिव कर्मियों के संघ के द्वारा बिहार सरकार के समक्ष रखे गए मांगों को बिहार सरकार ने मान लिया गया है एवम मानदेय की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है साथ ही साथ पांच वर्ष की कार्यकाल एवम तीन हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय भी देने का आश्वाशन बिहार सरकार की ओर से दिया गया है।
वहीं अभिनंदन समारोह के दौरान वार्ड सचिव संघ के जिला अध्यक्ष मो अबू रेहान ने जदयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा का माला पहनाकर अभिनंदन किया एवम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यों की जानकारी सभी वार्ड सचिव को दिया एवम सभी वार्ड सचिव से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने स्तर से आमजनो को भी जागरूक करने का कार्य करें ताकि आमजनो को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमजनो को मिल सकें।

अभिनंदन समारोह के दौरान मुख्य रूप से वार्ड सचिव संघ के जिला मीडिया प्रभारी मिलन सिन्हा,मो लड्डन,उत्तम कुमार,संतोष कुमार, शहनवाज आलम सहित सैकड़ों की तादाद में वार्ड सचिव कार्यकर्ता मौजूद रहे।