Search
Close this search box.

किशनगंज :किड्जी/माउंट लिटेरा स्कूल पहुंचे जी लर्न लिमिटेड के सीईओ,विद्यालय की व्यवस्था से दिखे प्रसन्न 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के हलीमचौक स्थित किड्जी स्कूल में जी लर्न लिमिटेड के सीईओ मनीष रस्तोगी का पहली बार आगमन हुआ। जहा विद्यालय परिवार के द्वारा उनका गर्मजोशी से पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर विद्यालय के निदेशक मनोवर रिजवी ने स्वागत किया । श्री रस्तोगी के संग जी लर्न के अन्य अधिकारी यथा बजनेस हेड राहुल दत्ता, आरएसएम ईस्ट जोन अंशु सिन्हा, माउंट लिटेरा जी स्कूल के एकेडमिक इंचार्ज आभा जलुखा मौजूद थे।

इस दौरान श्री रस्तोगी ने विद्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया। विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षको की कार्यशैली से श्री रस्तोगी काफी प्रसन्न हुए और विद्यालय परिवार की सराहना की ।गौरतलब हो की किशनगंज स्थित किड्जी विद्यालय बीते कई वर्षो से छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है ।

श्री रस्तोगी ने कहा की जल्द ही किशनगंज में +2 विद्यालय खोला जाएगा और नई तकनीक से पठन पाठन का कार्य होगा ।वही उन्होंने किशनगंज जिलेवासियों का जी लर्न पर भरोसा बनाए रखने के लिए आभार जताया ।इस मौके पर निदेशक मनोवर रिजवी, प्रिंसिपल टोनिया राय,श्रद्धांजलि राय , एलिसन,सेलिना राय,निशा,वर्षा,खोरिका सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :किड्जी/माउंट लिटेरा स्कूल पहुंचे जी लर्न लिमिटेड के सीईओ,विद्यालय की व्यवस्था से दिखे प्रसन्न 

× How can I help you?