किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सोंथा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैरागपुर के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति अपने घर जा रहा था इसी दौरान एक बच्चे को बचाने मे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गया वहीं पेड़ में टकराने की वजह से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकी बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई स्थानीय लोगों के द्वारा कोचाधामन पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दिया गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार कर व्यक्ति की स्थिति नाजुक होने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इधर मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई सूचना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। दोनों व्यक्ति की पहचान बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नटवा पाड़ा पंचायत के सकोर गांव के निवासी के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति मनोज लाल हरिजन और मृतक व्यक्ति मुख्तार अंसारी के रूप में दोनो की पहचान हुई है। वहीं कोचाधामन पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।