Search
Close this search box.

किशनगंज:विकासात्मक योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ अजय कुमार ने विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की।इस दौरान प्रखंड कर्मियों के साथ साप्ताहिक कार्य का लेखा-जोखा लिया गाया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी व प्रखंड स्वच्छता समन्वयक दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक विकास मित्र, कार्यपालक सहायक मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान,कबीर अंत्येष्ठि,जलनल योजना, डब्लूपीयू भवन, पंचायत सरकार भवन ,सार्वजनिक शौचालय निर्माण, 15वीं वित्त आयोग योजना, सोख्ता निर्माण, वृद्धा पेंशन योजना,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है।

विभिन्न योजनाओं सहित सभी सरकारी विकासात्मक योजनाओं की समीक्ष उपस्थित अधिकारियों एवं प्रखंड कर्मियों को समय से सभी योजनाओं को पूर्ण करने एवं कार्यान्वित योजनाओं में पारदर्शिता पूर्ण करने की बात कही। बैठक में सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:विकासात्मक योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

× How can I help you?