जेल में हुई छापेमारी से मचा हड़कंप, आपत्तिजनक सामान नहीं हुआ बरामद
किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जेल में सुबह हुई छापेमारी से जेल में मचा हड़कंप। शुक्रवार की सुबह डीएम एसपी एसडीओ और एसडीपीओ सहित बड़ी तादाद में पुलिस जवान जेल पहुंच कर घंटों तक जेल में छापेमारी की लेकिन जेल के अंदर कुछ भी सामान बरामद नहीं हुआ। गुरुवार की सुबह डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम जेल में पहुंचे और मुख्यालय के निर्देश पर जेल के अंदर वार्डों में छापेमारी की गई।
जेल के पुरूष और महिला वार्डों की तालाशी ली गई।वही कारा परिसर के अस्पताल की व्यवस्था की भी पड़ताल की गई। इस दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डो की तलाशी ली गई।सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई। बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली गई।वही निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्डों की गहन तलाशी ली गई।
जेल में साफ सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। मुलाकाती को लेकर भी जानकारी ली गई।।जेल के अंदर की वर्तमान व्यवस्था की स्थिति को देखा गया।जेल प्रशासन को सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर भी कई निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी , एसडीपीओ गौतम कुमार,जेल अधीक्षक जवाहरलाल प्रभाकर व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी मौजूद रहे। अचानक से हुए निरीक्षण की भनक पूर्व से जेल प्रशासन को भी नहीं थी।