किशनगंज /प्रतिनिधि
विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस के डीआईयू टीम ने सन्नी आर्या के ठिकाने पर छापेमारी कर घटना में इस्तेमाल किए गए स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया है। मंगलवार की रात पुलिस के विशेष टीम जिला आसूचना इकाई ने मुख्य अभियुक्त सन्नी आर्य के कजलामुनी स्थित आर्या वेबरेज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री और अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की। दरअसल सन्नी आर्य सहित अन्य नामजद आरोपियों के फैक्ट्री में होने के सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन छापेमारी के दौरान सभी फैक्ट्री के पीछे से निकालकर फरार हो गए ।
वहीं पुलिस की टीम ने फैक्ट्री से घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया। दरअसल पुलिस को विहिप के कोषाध्यक्ष रोहित चौधरी पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी सन्नी आर्य और अन्य अभियुक्त फैक्ट्री में होने की सूचना मिली थी लेकिन पुलिस ने जैसे ही फैक्ट्री में दस्तक दी कि तभी फैक्ट्री से मुख्य अभियुक्त सहित अन्य अभियुक्त पीछे से भाग कर फरार हो गए वहीं पुलिस ने फैक्ट्री के साथ-साथ सन्नी आर्य के कई अन्य ठिकाने पर भी छापेमारी की लेकिन सन्नी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
लेकिन फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ कई सुराग हाथ लगे हैं वहीं पुलिस ने फैक्ट्री से काले रंग का स्कॉर्पियो डब्लू बी 74 बीएस 0858 को जप्त कर थाने ले आई। दरअसल 12 अगस्त की रात सन्नी आर्य अपने गुर्गों के साथ जप्त काले रंग के स्कॉर्पियो को लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे और मारपीट करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष को स्कार्पियो में उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
हालांकि पुलिस के छापेमारी के दौरान सन्नी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया वहीं पुलिस ने सन्नी के कई अन्य ठिकाने पर भी छापेमारी की लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिला। दरअसल विहीप कोषाध्यक्ष पर जानलेवा हमले के एक महीना बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं करने पर दैनिक जागरण में खबर छापी गई थी जिसके बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने विशेष टीम से छापेमारी की। वहीं सूत्रों की मानो तो छापेमारी के बाद सन्नी शहर में ही छुपा हुआ था और अहले सुबह कोलकाता निकल गया। वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।