किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के पश्चिम पल्ली स्थित रेडियंट नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत होने के बाद नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है ।मालुम हो की शहर के लोहार पट्टी वार्ड संख्या 6 निवासी शीला देवी पति रमेश दास को दिल का दौरा पड़ने के बाद रेडियंट नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था ।जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
मृतक के परिजनों ने बताया की नर्सिंग होम में जब भर्ती करवाया जा रहा था उस समय संचालक के द्वारा वेंटीलेटर के साथ साथ तमाम सुविधा उपलब्ध होने की बात कही गई ।लेकिन नर्सिंग होम में वेंटीलेटर तो था परंतु ट्रेंड स्टाफ सहित अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण मरीज की मौत हो गई।
परिजनों ने नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सदर अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे नर्सिंग होम पर अंकुश लगाए यह मांग करता हूं।मरीज की मौत के बाद सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया ।घटना के बाद मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।नर्सिंग होम संचालक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नही हो सका ।