Search
Close this search box.

किशनगंज में एसएसबी द्वारा की गई कारवाई में 104.4 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखो रुपए के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। एसएसबी को दिघलबैंक अंतर्गत धनतोला के आस पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जानी है। गुप्त सूचना मिलने के बाद 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देश अनुसार एसएसबी के जवानों ने एक टीम गठित किया।

गठित टीम के द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 128 से लगभग 600 मीटर की दूरी (भारत की ओर) धनतोला अंतर्गत स्थित शिव मंदिर के समीप दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जहां संदेह होने पर दोनो की तलाशी लेने पर उनके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ है।

मादक पदार्थ की पहचान ब्राउन शुगर के रूप में हुई है। जिसकी कुल मात्रा 104.04 ग्राम मापी गई है। जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने दो मोटरसाइकिलों और ब्राऊन शुगर के साथ दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम कलीमुद्दीन के बेटे शहनवाज़ शाह (उम्र 24) और अनवर उल हक के बेटे मो. सद्दाम हुसैन अंसारी (उम्र 28) के रूप में बताई है। दोनो ही तस्कर बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा निवासी है। इन तस्करों के पास से जब्त ब्राउन शुगर को वो लोग अवैध रूप से भारत से नेपाल लेकर जा रहे थे। वही मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्करों को आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात गुरुवार संध्या दिघलबैंक थाना को अग्रिम कारवाई के लिए सौंप दिया गया है।

किशनगंज में एसएसबी द्वारा की गई कारवाई में 104.4 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

× How can I help you?