Search
Close this search box.

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान के बिगड़े बोल,कांग्रेस विधायक को दे दी जहर खाने की सलाह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

विधायक सह एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन को जहर खाने की सलाह दी है।उन्होंने कहा की कांग्रेस विधायक खुद 6 भाई है और उनके भी तीन बच्चे हैं बावजूद एक बच्चा पैदा करने की सलाह लोगो को दे रहे हैं उन्हें जहर खा लेना चाहिए।

गौरतलब हो की बीते दिनों कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हुए कहा था की अब समय आ गया है की ” हम दो हमारे दो नही बल्कि हम दो हमारे एक ” होना चाहिए ।जिसके बाद गुरुवार को किशनगंज स्थित Aimim कार्यालय में पार्टी द्वारा जिला स्तरीय बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए अख्तरुल ईमान ने कहा की अमरीका में महिलाए सात सात बच्चे पैदा करती है ।

किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन विधायक जो खुद 6 भाई से है उनके भी तीन बच्चे है लेकिन नासमझी में इस तरह का बयान देते है उन्हे जहर खा लेना चाहिए।वही अख्तरूल ईमान ने विपक्षियों पर जमकर तंज कसते हुए कहा की बिहार में मुद्दा ही मुद्दा है। न रोजगार का श्रोत है, पलायन आजतक रुका नहीं है,बेटियो पर जुल्म हो रहा है,दलितों के घर जलाए जा रहे है,कब्रिस्तानों पर नाजायज कब्जे हो रहे है,बिहार के सीमांचल में नदियों पर पुल नही है।

परीक्षा में पेपर लीक हो जाता है। बिहार में एक अच्छा हॉस्पिटल नही है जहां सीएम अपना ईलाज कर सके वो भी बीमार पड़ने पर प्राइवेट अस्पताल जाते है।

[the_ad id="71031"]

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान के बिगड़े बोल,कांग्रेस विधायक को दे दी जहर खाने की सलाह

× How can I help you?