बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों मोटरसाइकिल चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो चुका है।जिस कारण कभी ग्रामीण तो कभी शहरी क्षेत्रों में दिन दहाड़े धड़ल्ले से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घटित हो रही है।वहीं पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा है।
वही वाहन स्वामियों में चोरों के आतंक के कारण भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।बताते चलें कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार के दिन बहादुरगंज थाना परिसर के महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज के समीप सड़क किनारे खड़ी राजीव कुमार बसाक की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल BR 37L 5852 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
घटना के पश्चात पीड़ित वाहन स्वामी के द्वारा घटना की लिखित अर्जी बहादुरगंज थाना में दी गई है।वहीं पीड़ित वाहन स्वामी ने बताया कि अर्जी दिए जाने के उपरांत थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द से जल्द अज्ञात चोर की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ताकि क्षेत्र में चोरी की वारदात पर अंकुश लग सके।