Search
Close this search box.

बीएसएफ ने तीन घुसपैठियों को बीजीबी को सौंपा,घुसपैठ रोकने को लेकर दी हिदायत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा

भारत बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी से अवैध घुसपैठ रोकने की कोशिश में जुटे हुए है ।उसी क्रम में मंगलवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बबलुपारा के सीमा प्रहरियों ने 02 बांग्लादेशी नागरिकों, टोनमोय देबनाथ (24 वर्ष-हिंदू), पुत्र रामचरण देबनाथ, निवासी ग्राम-बारोयपारा, पीएस-दुर्गापुर, जिला-नेत्रकोना (बांग्लादेश) को गिरफ्तार किया । उसके कब्जे से 01 मोबाईल फोन बरामद हुआ।

वही बुधवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बालूपारा के सीमा प्रहरियों ने 01 बांग्लादेशी महिला निवासी ग्राम-मुरीवाला, पीएस-बोचागंज, जिला-दिनाजपुर (बांग्लादेश) को गिरफ्तार किया ।

उसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन, बांग्लादेशी मुद्रा 21,000 टका और निजी आभूषण बरामद किए गए।गिरफ्तार किये गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को बरामद सामान के साथ सद्भावना संकेत के रूप में फ्लैग मीटिंग आयोजित करके बीजीबी को सौंप दिया गया।
बैठक के दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने बीजीबी के समक्ष अंतरराष्ट्रीय भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिकों की बढती अवैध घुसपैठ पर चिंता जताई।

बीएसएफ ने तीन घुसपैठियों को बीजीबी को सौंपा,घुसपैठ रोकने को लेकर दी हिदायत

× How can I help you?