Search
Close this search box.

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने दिया बड़ा बयान, बोले …”हम दो हमारे दो नही …..

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बार फिर से नई बहस शुरू हो गई है ।सीमांचल में बढ़ते जनसंख्या को लेकर भाजपा के नेता पहले से ही जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस एमएलए इजहारुल हुसैन ने भी इस कानून को लागू करने की मांग करके सबको चौका दिया है ।मालुम हो की किशनगंज सदर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने भाजपा नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग की है।

किशनगंज सदर अस्पताल परिसर में आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विधायक हुसैन ने जनसंख्या नियंत्रण के पक्ष में लोगों को जागरूक किया।

विधायक इजहारुल हुसैन ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा, की “सरकार का नारा है ” हम दो हमारे दो”, लेकिन हम तो कहते हैं कि सिर्फ एक ही बच्चा होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि अगर बच्चों की संख्या कम होगी, तो उन्हें बेहतर शिक्षा और भविष्य दिया जा सकता है, जिससे देश भी खुशहाल होगा।

इस दौरान जब उनसे पूछा गया की क्या जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए तो उन्होंने बड़े बेबाकी से कहा “क्यों नही”!जरूर करना चाहिए।

गौरतलब हो की जिले में 17 से 30 सितंबर तक जिले में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ निःशुल्क महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी और गर्भनिरोधक दवाओं का वितरण किया जा रहा है ।मालुम हो की जिले में बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रहा है।

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने दिया बड़ा बयान, बोले …”हम दो हमारे दो नही …..

× How can I help you?