शहर में जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता का दिया गया संदेश
मंगलवार को नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार,अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,उपाध्यक्ष निखत कलीम द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना ।
जागरूकता रैली शहर के बस स्टैंड ,डे मार्केट होते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुई ।रैली में नगर परिषद में कार्यरत सैकड़ो की संख्या में पुरुष व महिला कर्मी मौजूद थे जिनके द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया ।
इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया की आगामी दो महीने तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की स्वभाव एवं संस्कार हमारे जीवन का मूल मंत्र है और स्वच्छता को भी संस्कार में उतारने की जरूरत है ।
जबकि नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम ने कहा की यह काफी सराहनीय पहल है।उन्होंने कहा की जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते है उसी तरह शहर और देश को भी स्वच्छ रखना चाहिए।
इस मौके पर पार्षद मो कलीम उद्दीन,शफी अहमद, बदरे आलम,मो गफूर ,प्रदीप ठाकुर,अधिवक्ता कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।