किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में मंगलवार को धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई ।शहर से लेकर ग्रामीण इलाको तक में सुबह से ही पूजा को लेकर बाजार में रौनक देखी गई। शहर के रेलवे कॉलोनी, कलटैक्स चौक,वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव ,खगड़ा आदि स्थानों पर धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया ।
विश्व कर्मा पूजा को लेकर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण पूजा कमेटियों के द्वारा किया गया था जहा प्रतिमा स्थापित कर देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे विधि विधान से विद्वान पुरोहितों के द्वारा की गई ।पूजा के उपरांत पंडालों में प्रसाद का वितरण किया गया।
जहा बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया ।वही पूजा को लेकर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखे ।
इधर जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,टेढ़ागाछ,पोठिया,दिघलबैंक ,ठाकुरगंज के साथ साथ पौआखाली नगर के अलग अलग स्थानों पर पूजा का आयोजन किया गया जहा बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तो द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना आर सुख शांति की कामना की गई ।