बंगाल : टी वर्कर यूनियन की हुई बैठक ,समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो श्रमिक करेंगे आंदोलन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी भारतीय टी वॉर्कर यूनियन की ओर से चाय श्रमिकों को हो रहे विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को नक्सलबाड़ी भारतीय टी वॉर्कर यूनियन की ओर से सैकड़ों चाय श्रमिकों के समर्थन में नक्सलबाड़ी अंतगर्त विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग किया गया।

श्रमिकों का कहना है कि वर्तमान में राज्य सरकार उनकी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। उनका कहना है कि चाय उद्योग से मालिक पक्ष को काफी मुनाफा होता है। फिर भी इसके बावजूद हम सब चाय श्रमिकों को बोनस, सव स्टाफ वेकेंसी, लेबर कार्ड, इलाज के लिए दवाई आदि जैसों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं इस संबंध में भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई ने बताया मालिक पक्ष व सरकार की उपेक्षा के चलते बागान में कार्यरत श्रमिकों की अवस्था बेहद खराब हो गई है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं की सुविधाओं से भी चाय श्रमिक वंचित हैं। अगर अब अतिशीघ्र चाय श्रमिकों को हो रहे विभिन्न समस्याओ का समाधान नहीं किया गया तो हमलोग जोरदार आंदोलन करेंगे।

इस दौरान भारतीय टी वॉर्कर यूनियन के मंडल अध्यक्ष जेम्स खाल्कों, महासचिव रामा शंकर चौधरी, प्रेम प्रकाश ओझा, नान्टु दास व अध्यक्ष मंजीत कुमार सहित सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे।

बंगाल : टी वर्कर यूनियन की हुई बैठक ,समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो श्रमिक करेंगे आंदोलन