टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।इस मौके पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भव्य जुलूस निकाली गई।टेढ़ागाछ में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज की ओर से जुलूस निकाला गया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में आपसी सद्भाव और देश प्रेम का जज्बा देखने को मिला।
इस अवसर पर भव्य जुलूस मटियारी से निकलकर फुटानी चौक,फराहबाड़ी, फुलबड़िया गाँव, हाटगांव, भोरहा, फुलबड़िया होते हुए टेढ़ागाछ समेत कई स्थान तक गई। इस तरह से प्रखंड क्षेत्र में शांतिपुर माहौल में पर्व संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर ठंडा पानी, लस्सी, जूस, चॉकलेट व बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी।
वहीं ईद मिलाद उन नबी पर्व कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपुर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बीडीओ अजय कुमार सीओ शशि कुमार,थानाध्यक्ष मोहम्मद ईजहार आलम, सहायक थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, फतेहपुर थाना अध्यक्ष पल्लवी कुमारी, प्रशिक्षिक्षुक दारोगा धीरज कुमार, विकास कुमार अलग-अलग क्षेत्र का जायजा ले रहे थे।
कई जगह पर काफी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तनाती की गई थी।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी काफी सहयोग रहा। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम अपने पुलिसकर्मी के साथ सुबह से अलग-अलग पंचायत का मॉनिटरिंग कर रहे थे।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम एवं इंजीनियर शमीम आलम एवं अन्य लोगों द्वारा लस्सी एवं ठंडा पानी का व्यवस्था किया था।जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी,मुखिया अबु बकर ,मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम, मुखिया तसनीफ अतहर, पूर्व उप मुखिया नूर आलम, सरपंच नौशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य इस्माइल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, सेंटर कोऑर्डिनेटर इंजीनियर शमीम अख्तर इत्यादि जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग शामिल थे।