टेढ़़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नम्बर 15 स्थित बिहार मुसहरी टोला में जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत नल जल योजना का कार्य सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। प्रखंड में अब तक इस योजना का लाभ किसी किसी गाँव के लोगों को मिल पाया है।अधिकांश जगहों पर अभी नल जल योजना के तहत निर्माण हो रहे पानी टंकी से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है।जिससे सरकार द्वारा लाखों खर्च करने के बाद भी यहाँ के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया सरकार महादलित के गाँव में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण नहीं कराई है।इसके बाबजूद गाँव में नल जल का पानी भी सप्लाई नहीं हो रहा है।इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं बीडीओ की लापरवाही है।उन्होंने कहा हमारे गाँव में नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी नहीं दिया गया है और ना ही किसी दूसरे गाँव से पानी सप्लाई किया जा रहा है।ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हम गरीबों को नहीं मिल रही है। वे सभी एक जुट होकर विभाग के प्रति अपना विरोध जताया और संबंधित विभाग से हर घर को नल से शुद्ध जल मुहैया कराने की माँग की। महिलाओं में रीता देवी, अनामिका देवी, तारा देवी, निलम देवी,मुन्नी देवी, ममता देवी, भारती देवी, सुलोचना देवी, आशालता देवी, शांति देवी,रेखा देवी,मानती देवी,भिखिया देवी,सरोजनी देवी,जसोमति देवी,संतोलिया देवी,कमली देवी,तेतरी देवी,उगिया देवी,बुधिया देवी आदि महिलाओं ने जिला पदाधिकारी से बिहार मुसहरी में नल जल योजना के तहत शुद्ध पेजल मुहैया कराने की मांग की है।इधर कनीय अभियंता इफ्तखार आलम ने बताया इस संबंध में रिपोर्ट किया गया है।