बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना ब्लॉक परिसर के समीप स्थित खटाल परिसर से पुलिस टिम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर 10.40 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।जहां गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपू कुमार पिता स्व सुनील साह कालेडिहरी,थाना चौरी,जिला भोजपुर निवासी एवम संजय कुमार पिता स्व सुरेश सिंह नासरीगंज जिला रोहतास निवासी के रूप में हुई है।
वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि पुलिस को बीती शाम पुराना ब्लॉक परिसर के समीप स्थित एक खटाल से स्मैक बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी।जिसके तहत बहादुरगंज थाना की पुलिस की एक टिम गठित कर खटाल परिसर में छापेमारी अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपी दीपू कुमार एवम संजय कुमार दोनो बंगाल के गुवालपोखर स्थित एक शराब की दुकान में रहकर काम किया करते हैं एवम सिमापवर्ति क्षेत्र किशनगंज के कई जगहों पर जा जाकर युवाओं के बीच स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने का कार्य किया करते हैं।
जिस क्रम में ही दोनो आरोपी बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित पुराना ब्लॉक के समीप स्थित खटाल परिसर में छुपकर स्मैक की बिक्री करने की नियत से पहुंचे थे।वहीं गिरफ्तार दोनो आरोपी के विरुद्ध पुलिस के द्वारा बहादुरगंज थाना कांड संख्या 271/24 को दर्ज कर दोनो आरोपी से पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।