किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास रविवार की सुबह मालदा सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गईं।आग इंजन के आगे के हिस्से में लगी।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।ट्रेन करीब 12बजकर 19 मिनट पर किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुली।ट्रेन जैसी ही तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची ट्रेन के इंजन के आगे के हिस्से से धुआं निकलने लगा।ट्रेन में यात्री भरे हुए थे।इंजन के उपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई।ट्रेन रुकने के बाद यात्री भी ट्रेन से उतरे तब उन्हें भी जानकारी मिली।ट्रेन के इंजन से आग निकलता देख यात्री भी हैरान रह गए।हालांकि आग लगने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।इस दौरान करीब आधे घण्टे तक सिलीगुड़ी-कटिहार रेलमार्ग बाधित रहा।सूचना मिलते ही स्टेशन से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।वही घटना स्थल के पास एसएसबी कैम्प है।एसएसबी कैम्प में जैसी ही जवानों को घटना की सूचना मिली।
एसएसबी के अधिकारी व जवान आग बुझाने वाली यंत्र लेकर रेल इंजन के पास पहुंच गए और एसएसबी के अधिकारी व जवानों की सूझबूझ से तत्काल आग पर काबू पाया गया।कुछ देर बाद रेलवे के अधिकारी व अग्निशमन टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।घटना स्थल के पास आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।इंजन की बोगी के ठीक पीछे वाली बोगी में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि ट्रेन करीब 12 बजकर 21 मिनट पर तेघरिया रेल गुमटी के आगे अचानक रुक गई।
ट्रेन से नीचे उतर कर देखा तो इंजन के आगे वाले हिस्से से धुंआ निकल रहा था।धीरे धीरे यह जानकारी ट्रेन की अन्य बोगियों में सवार यात्रियों को भी मिलने लगी।सभी यात्री ट्रेन की बोगी से नीचे उतर कर ट्रेन से दूर जाने लगे।
सूचना मिलने पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, ट्रेनी आईएएस प्रद्युम्न सिंह यादव,एसएम दीपक कुमार,सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा ,फायर अधिकारी मदन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे।घटना के कारण तेघरिया रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर क्रूड ऑयल की एक गाड़ी रेलवे लाइन पर कुछ देर तक रुकी रही।कुछ देर बाद सिलीगुड़ी-कटिहार रेल लाइन पर परिचालन शुरू हो गया।