किशनगंज/प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में लगातार शराबियों व शराब तस्करों के विरुद्ध जांच अभियान चलाई जा रही है। उसी क्रम में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए जिले के चकला खान चौक पर उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा । इस दौरान एक स्कॉर्पियो वैन से 96 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर भारी मात्रा में स्कॉर्पियो में शराब लेकर मधेपुरा जाने वाली है।
उक्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर चकला खान चौक पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान स्कॉर्पियो में लोड 96 लीटर शराब बरामद किया गया साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे की जब्त वाहन के बीजेपी का झंडा और वाहन के पीछे स्वास्थ विभाग का लोगो लगा है।
वहीं इस मामले पर सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया की खुद को बचाने के लिए तस्करों के द्वारा यह नए नए हपदंडे अपनाए जाते है। तस्कर का नाम दिनेश कुमार मधेपुरा जिला निवासी है। आगे उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए तस्कर का मध् निषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।