किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा है ।किशनगंज पहुंचे डॉ जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की भ्रष्टाचारी हमेशा दूसरों के भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित रहता है, इसलिए तेजस्वी का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर चिंता जताना असामान्य नहीं है।
वहीं तेजस्वी यादव द्वारा मिथिलांचल के विकास के लिए किए गए वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने तेजस्वी की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी के माता-पिता ने उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए चारा घोटाले से अर्जित धन का उपयोग किया, लेकिन इसके बावजूद वे नौवीं कक्षा भी पास नहीं कर सके।उन्होंने कहा की इतनी सुविधा मिलने के बाद भी वो नौ क्लास फेल रह गए ।उसके बाद भी अगर वो बिहार के विकास की बात करते हैं तो समाज के लिए इससे बड़ा अभिशाप क्या हो सकता है।