Search
Close this search box.

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्स वादी) के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिला कमिटी के बैठक में कॉमरेड श्यामानंद गुप्ता की अध्यक्षता में आज सी पी आई (एम) के पोलित ब्यूरो नेता और ऑल इण्डिया महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी का 12/09/2024 को दिल्ली एम्स में दिन के 5 बजकर 03 मिनट में आकस्मिक निधन हो गया जिससे वाम आंदोलन को विकसित करने में अपूर्णीय क्षति हुई है।

पार्टी के नेताओ ने क्षति पूर्ति के लिए संकल्प लिया और दिवंगत आत्मा को 2 मिनट का शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया एवम पार्टी के नियमानुसार 2 मिनट का शोक और पार्टी के झंडा को हाफ मास्क करते हुए 15 दिनों के लिए शोक व्यक्त किया।

जिसमे कॉमरेड श्यामानंद गुप्ता, कॉमरेड मनिंद्र प्रसाद “पप्पू” अधिवक्ता, कॉमरेड विशु मुर्मू, कॉमरेड मो० शमसाद, कॉमरेड नाजनीन खातून, कॉमरेड रोमिला मुर्मू, कॉमरेड जैगुन निशा के साथ सैकड़ों सदस्यों ने इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया।

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्स वादी) के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

× How can I help you?