Search
Close this search box.

किशनगंज में स्पर्श हॉस्पिटल का हुआ विधिवत उद्घाटन,अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  कम खर्च में मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

किशनगंज/राजेश दुबे

रविवार को शहर के लहरा चौंक के निकट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्पर्श अस्पताल का विधिवत उद्घाटन अस्पताल के निदेशक डॉ सौरभ कुमार के पिता ललित कुमार ने किया। इस मौके पर उनकी माता दीपा कुमार,ममता झा सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। उद्घाटन के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए निदेशक सौरभ कुमार और डॉक्टर पायल आनंद ने बताया की अस्पताल में मौजूद अनुभवी डॉक्टरों की एक बड़ी टीम है जो विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए तैयार है, जो मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी।

डॉक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि स्पर्श हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को अन्य अस्पतालों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल में स्त्री रोग सहित अन्य बीमारियो का इलाज किया जाएगा । डॉक्टर पायल आनंद ने बताया कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो रोगियों के लिए इलाज को और भी प्रभावी बनाता है।

स्पर्श हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवाएं 24×7 उपलब्ध रहेंगी, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में रोगियों को समय पर मदद मिल सके। अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर सौरभ कुमार ने किशनगंज जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा की एक बार स्पर्श हॉस्पिटल की सेवाओं का लाभ उठाएं और हमें उनकी देखभाल का अवसर दें। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है, और हम हर मरीज़ की सेहत का ख्याल रखेंगे।

स्पर्श अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है साथ ही मरीजों के रहने के लिए बहुत ही कम शुल्क पर डिलक्स रूम,आईसीयू ,नवजात शिशुओं को रखने की सुविधा उपलब्ध है।किशनगंज जिले में स्पर्श हॉस्पिटल की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नर्सिंग होम का डिजाइन इंजिनियर मुकुल आनंद ने किया है।

इस मौके पर डॉक्टर मोहन लाल जैन, डॉ वेद आर्या,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,पार्षद सुशांत गोप ,मनोज गट्ठानी,संजय सिंह, मंजर आलम,देवेन यादव,सफी अहमद,सुजीत डोकानिया सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

किशनगंज में स्पर्श हॉस्पिटल का हुआ विधिवत उद्घाटन,अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल

× How can I help you?