विशनपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित,सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

ईद मिलादुन्नबी एवं विश्व कर्मा पूजा सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर बिशनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों पर्व त्यौहार को सद्भाव पूर्वक मनाए जाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि पर्व त्यौहारों में अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।


बैठक में बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सरपंच हाजी जलालोद्दीन कैरी बीरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मकसूद आलम,कुमार प्रखर आर्या इत्यादि मौजूद थे।

विशनपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित,सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील