Search
Close this search box.

बहादुरगंज में पोषण माह को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बाल विकास परियोजना कार्यालय बहादुरगंज में कार्यरत कर्मियों के द्वारा पोषण माह को मद्देनजर रखते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली।जहां परिक्षयमान उप समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज श्रीति कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर जहां जागरूकता रैली को रवाना किया। वहीं यह जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय परिसर से निकलकर शिव मंदिर चौक के रास्ते प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज तक गई।

जहां इस रैली में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सेविका, सहायिका, एलएस, सीडीपीओ सहित सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएं मौजूद रहे।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सीडीपीओ बहादुरगंज नागेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा पोषण माह मनाया जा रहा है।जिसके तहत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज में पोषण मेला का आयोजन कर खाद्य सामग्री, फल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

जहां विद्यालय में अध्ययरत छात्राओं को खेल-खेल में पोषण के बारे में सिखाने का प्रयास एलएस एवम सेविकाओं के द्वारा किया गया। जिसमें की फलों और सब्जियों की पहचान करने का खेल करवाया गया। इसके बाद पोषण से सम्बंधित वीडियोज दिखाए गए,फास्ट फूड खाने से होने वाली बीमारियों पर वितार चर्चा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार हम जो कम मूल्य में उपलब्ध पोषक तत्व है उनका अधिक से अधिक उपयोग करें इस बात पर भी बल दिया गया।

इस दौरान सीडीपीओ नागेंद्र कुमार ने कहा कि सबसे अहम बात यह कि खाने से पहले हमारे हाथों को साफ पानी और साबुन से धोना चाहिए और हमे अपने शरीर एवं दांतो की सफाई करनी चाहिए। इसी क्रम में विभिन्न विटामिंस की कमी से होने वाले रोग एवं उनके स्रोत की भी चर्चा हुई। इन तरीकों का प्रयोग करके एवं बच्चों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित भी किया गया।

[the_ad id="71031"]

बहादुरगंज में पोषण माह को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

× How can I help you?