बहादुरगंज/किशनगंज
ईद मिलाद उन नबी एवम विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर शनिवार के दिन बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम शहर के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जहां इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान,सर्किल इंस्पेक्टर कैप्टन संजय पांडेय, इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान की मौजूदगी में पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जहां प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर एवम नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है की पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।
नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने कहा कि ईद मिलाद उन नबी के निकाले जाने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालें।वहीं उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर नगर में साफ सफाई की व्यवस्था भी रहेगी।
वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने कहा कि ने पर्व को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।शहर में चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी।वहीं सभी सोशल मीडिया ग्रुप एवम साइट पर भी प्रशासन की निगाह रहेगी।किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले एवम हुरदंग मचाने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जहां बैठक में मुख्य रूप से नगर वार्ड पार्षद संजय भारती, बंटी सिन्हा,सितुल सिन्हा,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,पुलिसकर्मी एवम स्थानीय बुद्धिजीवी तबके के लोग मौजूद रहे।