Search
Close this search box.

किशनगंज में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी,अभिभावकों में मचा हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/राजकुमार

पोठिया थाना क्षेत्र होकर गुजरने वाली पोठिया इस्लामपुर मुख्य सड़क के बाघमारा रेलवे गेट के समीप शनिवार सुबह 9.30 बजे बच्चों से सवार एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा उतरी।बस में बैठे 28 बच्चे भी अचानक घबरा गए।वहीं बस को गड्ढे में उतरा देख मौके पर प्रत्यक्षदर्शी व ग्रामीण पहुंचे और आनन-फानन में बच्चों को बस से उतारा।गनीमत यह रही कि बस पूरी तरह नही पलटी, जिस कारण कोई बड़ी हतातत नही हई।

बस पर सवार दर्जन भर बच्चो को आंशिक चोट लगी थी,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।इधर बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे ओर अपने अपने बच्चो से मिले।प्राप्त जानकारी अनुसार यह बस ग्रीन वेली एकेडमी इस्लामपुर बंगाल की है।जिसकी निबंधन संख्या WB- 91- 0703 है,जो सुबह पोठिया व अन्य गांवों से बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी।बस की स्पीड तेज थी और टर्न लेते वक्त अचानक बस सड़क किनारे उतर गई।जिसके बाद चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा।

बस में बैठे बच्चे अपनी जगह से इधर-उधर खिसक गए।हालांकि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी।इधर स्कूल बस दुर्घटना की सूचना जैसे ही पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार को लगी तो उनके द्वारा दल बल के साथ पु0 अ0 नि0 प्रदीप कुमार को भेजा गया।

पुलिस ने घटना स्थल से क्रेन के माध्यम से बस को अपने कब्जे में लेते हुए पोठिया थाना परिसर लाया।और वाहन चालक मंटू चंद्रनाथ 56 वर्ष पिता भेटानाथ साकिन पुरातन पल्ली,थाना इस्लामपुर के विरुद्ध लापरवाही एवं उपेक्षा पूर्ण तरीके से गाड़ी चलाने के आरोप में पोठिया थाना कांड संख्या 267/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी,अभिभावकों में मचा हड़कंप

× How can I help you?