टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड उपप्रमुख महात्मा साह पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान बीच बीच में पक्ष विपक्ष के लोगों द्वारा शोर गुल भी होती रही।चर्चा के उपरांत अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान कराए गए।
जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 09 एवं अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 05 मत पड़े। एक मत रिजेक्ट हो गया।ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ में पंचायत समिति सदस्यों की कुल 17 सीट है।जिनमें दो समिति सदस्यों ने बैठक से अनुपस्थित रहे एवं एक सदस्य का मत रद्द हो गया।इस तरह से कुल 14 पंचायत समिति सदस्यों ने इस बैठक में उपस्थित होकर चर्चा में भाग लिया एवं अपना मतदान किया।
जिसमें प्रखंड उपप्रमुख महात्मा साह के पक्ष में 05 एवं विपक्ष को 09 मत प्राप्त हुए।बैठक की शुरुआत सुबह लगभग 11 बजे की गई थी। बैठक को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सीओ अजय चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय विश्वास,टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम,सब इंस्पेक्टर संतोष, प्रशिक्षुक दारोगा विकाश कुमार व अन्य प्रशासन के लोग दल बल के साथ उपस्थित थे।
चर्चा के बाद उप प्रमुख के विपक्ष में ज्यादा मत पड़ने के कारण प्रखंड उपप्रमुख की कुर्सी चली गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने की।
इस दौरान बैठक में बीडीओ अजय कुमार,अंचल अधिकारी शशि कुमार, थाना अध्यक्ष इजहार आलम, सहायक थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रशिक्षु दरोगा विकास कुमार ,कृषि पदाधिकारी गणेश सिंह, शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ,आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास ,प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी पीयूष चौधरी व अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल मौजूद थे।