किशनगंज /प्रतिनिधिगांधी सत्याग्रह समिति की एक महत्पूर्ण बैठक का आयोजन दानिश इकबाल की अध्यक्षता में किया गया।मालुम हो कि बैठक इम्तियाज नसर के द्वारा बुलाया गया था। बैठक में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के ज़िला अध्यक्ष वसीम अकरम खान, और मुनाजिर फानी ने गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा स्थपित करने को अपना समर्थन दिया,
बैठक में आगे की रणनीति और सत्याग्रह पर विचार विमर्श किया गया, बैठक में मीडिया प्रभारी डॉक्टर नूर आलम, पूर्व अंचलाधिकारी अनूप त्रिपाठी, डॉक्टर नदीम उस्मानी, आरफीन नूर साहब, डॉक्टर विजय , इंजीनियर फरहान, इंजीनियर रेहान, रेहान राही,महबूब हैदर, राजिन राम,दीप चंद रविदास, मजहर आलम, अफाक आलम, रमेश कुमार, आसिफ आलम, शमशुल इस्लाम, तनिष्क त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें!
Post Views: 195