गलगलिया/दिलशाद
ईद उल मिलाद उन्नबी पर्व एवं विश्वकर्मा पुजा को लेकर शनिवार को गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पंचायतों के सभी प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द का ख्याल व दूसरे समुदाय के लोगों के भावनाओं का ख्याल रखते हुए आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ त्यौहार मनाने अपील की गई। गलगलिया थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों ही समुदायों का पर्व मिलाद उन्नबी एवं विश्वकर्मा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
वहीं बैठक में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि 16 सितंबर को ईद मिलादुन्ननबी (हजरत मोहम्मद साहब) का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। हर वर्ष जुलूस निकाला जाता है इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। ईद मिलादुन्ननबी के उपलक्ष्य में निकाले गए जुलूस के दौरान किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो या अन्य कोई अफवाह सुनने को मिले तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें।
असामाजिक तत्वों के द्वारा समाज में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती है जिसके झांसे में लोग आ जाते हैं और गलत कार्य कर बैठते हैं जिस पर आप सभी लोग जागरूक रहें एवं अपने अपने आसपास भी लोगों को जागरूक करें। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी संवेदनशील जगहों पर मुस्तैदी से मौजूद रहेगी एवं सभी छोटी बड़ी गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने थानाध्यक्ष के समक्ष अपनी अपनी बातें रखी। वहीं इस मौके पर गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहे।