Search
Close this search box.

व्यवहार न्यायलय परिसर किशनगंज में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में शनिवार दिनांक-14.09.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।

उक्त लोक अदालत में श्री सुशांत कुमार ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पीठ के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों से अपील किया की पक्षकारों को ध्यान में रखते हुए मामलों का निपटारा उदारता पूर्वक एवं नियमानुसार करें तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ओम शंकर ने पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति पूर्वक करें ।

राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य श्री विवेक भारद्वाज ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ,किशनगंज श्री मुक्तेश मनोहर ,मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ,किशनगंज , श्रीमती दिव्या अमल ,अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी तृतीय ,किशनगंज , श्री इंजमामुल हक,जूनियर डिवीज़न किशनगंज श्री रमिजुर रहमान न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी, किशनगंज सम्मिलित थे ।

इन पाँच पीठों में गैर न्यायिक सदस्य के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के पैनल अधिवक्ता क्रमशः जय किशन प्रसाद , सत्य प्रकाश ,अर्चना, प्रभात कुमार रॉय एवं पंकज कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी । राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 155 मामलें जिसमें वैवाहिक वाद 02, दावा वाद के 06 मामलें, अपराधिक शमनीय 64 मामलें एवं विधुत विभाग के 80 मामलें सम्मिलित हैं ।

वही 06 दावा वादों में कुल- 54,15000 /- का समझौता हुआ । बैंक ऋण के कुल 401 मामले में समझौता राशी कुल रूपये 2,38.58,220/- का तथा टेलीफोन बिल के 15 मामलों में कुल 78,66,880/- रूपये का समझौता हुआ । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी भीड़ देखी गई । जहाँ जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आए पक्षकारों ने अपने-अपने वाद का निष्पादन करवाने में काफी सक्रिय भूमिका निभाई । पक्षकारों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए जगह-जगह सहायता केंद्र पर साथ ही प्रत्येक पीठ में एक–एक पारा विधिक स्वंय सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मी के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण ने काफी सक्रीय भूमिका में दिखें | उपरोक्त के अतरीक्त राष्ट्रीय लोक में गैर सरकारी संघठन घोघारडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ के द्वारा प्रवासी मजदूरों की सशक्तिकरण, मानव तस्करी,बाल श्रम एवं बाल हिंसा, बन्धुऑ मजदूर,महिला उत्पीड़न, सुरक्षित पलायन,समाजिक सुरक्षा योजना,सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं आदि मुद्दों में कुल 126 श्रमिकों को जागरूक किया गया ।

[the_ad id="71031"]

व्यवहार न्यायलय परिसर किशनगंज में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत

× How can I help you?