तीन नाबालिगों को किशनगंज स्टेशन से किया गया रेस्क्यु,अग्रतर कारवाई  जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में संचालित जन्म निर्माण केंद्र की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 में रेलवे पुलिस बल और रेल थाना के पुलिस बल के सहयोग से संभावित बाल श्रम अथवा बाल व्यापार पर रोकने हेतु शुक्रवार देर रात्रि अभियान चलाया गया है।

इस दौरान बारी-बारी से अलग-अलग जगह पर 3 बच्चे संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए मिले । जिनसे संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ किया गया तो पूछताछ के दौरान सभी बच्चे ने बताया कि काम करने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु जा रहे है। वही जब बच्चो से उनका आधार मांगा गया तो तीनों बच्चो की आयु 14 वर्ष से कम थी। ऐसे में संयुक्त टीम द्वारा सभी बच्चों को अपने संरक्षण में लिया और रेल थाना किशनगंज में सनहा दर्ज करवाया गया है।

रेल थाना किशनगंज में सनाह दर्ज करने के बाद तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बाल कल्याण समिति ने मामले को देखते हुए तुरंत सभी बच्चों के सामाजिक जांच रिपोर्ट करने को कहा। सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निदेश दिया। बाल कल्याण समिति  के निर्देशानुसार सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करवाया गया। जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

तीन नाबालिगों को किशनगंज स्टेशन से किया गया रेस्क्यु,अग्रतर कारवाई  जारी

error: Content is protected !!