किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को आवामी बेदारी कारवां को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । कारवां दो दिनों तक किशनगंज जिले के अलग गांव गांव में जाकर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आपत्ति दर्ज करने की अपील करेगा। इसके लिए क्यू आर कोड बनाया गया है। कारवां को झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बात करतें हुए अख्तरुल ईमान ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वक्फ संशोधन बिल पास हुआ तो कब्रिस्तान में मुर्दों को दफनाना मुस्किल हो जाएगा।
उन्होंने कहा की गोधरा दंगा और बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मोदी को तख्त मिला ।उन्होंने कहा की मोदी सरकार में आज महंगाई ,बेरोजगारी चरम पर है और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए मुसलमानो को निशाना बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा की सरकार मुसलमानो को चैन से नहीं रहने देना चाहती और यह विधेयक मुसलमानो के ताबूत में आखरी कील साबित होगा ।
उन्होंने कहा की अगर यह बिल कानून बन गया तो अभी एक बाबरी मस्ज़िद टूटी है उसके बाद हजारों मस्जिद टूटेगी ।उन्होंने कहा की अभी मुसलमानो की दाढ़ी और टोपी नोची जा रही है लेकिन ये हालात रहे तो कब्रिस्तान में मुर्दों को दफनाने भी नही दिया जायेगा ।उन्होंने कहा की ये चमन मोहब्बत का है और यहां नफरत पलने नही देंगे ।
वही उन्होंने बिल के विरोध में खड़े होने वाले नेताओ का आभार जताया और कहा की किसी भी हाल में इस बिल को कानून बनने हम नही देंगे ।श्री ईमान यही नहीं रुके और आगे कहा की मदरसा ,मस्जिद,कब्रिस्तान अल्लाह की संपत्ति है और उसी हिफाजत के लिए अगर जान की कुर्बानी भी देनी पड़े तों हम पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।