ईद मिलाद उन नबी को लेकर शांति समिती की बैठक आयोजित

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में आगामी जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी के मद्देनजर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, श्री मंगलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज, अदिति सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक (परि०), सह-थानाध्यक्ष, ठाकुरगंज एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा स्थानीय प्रतिनिधि की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।

पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिबद्धता जताई। प्रशासन ने गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए आपसी भाईचारा से पर्व मनाने की अपील की।

साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वालों पर तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई