कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा पदभार ग्रहण करने बाद कोचाधामन प्रखंड सह अंचल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जनहित में काम काजों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी विशाल राज ने प्रखंड सह अंचल, मनरेगा समेत सभी कार्यालयों का जायजा लिया। साथ ही साफ सफाई के प्रति गंभीर रहने की बात कही।
उन्होंने प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आम जनों की सुविधाओं को देखते हुए सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। जिससे कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति भी लाभांवित हो सके। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान इत्यादि मौजूद थे।
Post Views: 320