कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच निकहत प्रवीन का निधन हो गया।50 वर्षीय निकहत प्रवीन मजगामा ग्राम कचहरी के दो बार वर्ष 2006 से 2016 तक सरपंच रहे। उनके निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। निधन की खबर सुनते ही कन्हैयाबाड़ी स्थित आवास में शुभचिंतकों का तांता लग गया।
पूर्व सरपंच निकहत प्रवीन के निधन पर विधायक हाजी इजहार असफी अमौर विधायक अख्तरुल इमान पूर्व विधायक मुजाहिद आलम प्रमुख निशात प्रवीन, पूर्व प्रमुख सादिक अंजूम ग्राम कचहरी मजगामा के सरपंच प्रतिनिधि मैसर आलम, मुबारक हुसैन पूर्व सरपंच अंसार आलम मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
Post Views: 58