किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया मुख्य मार्ग पर मुख्यालय के तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर और आशा के तरफ से आ रही एक बाईक के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाईक के परखच्चे उड़ गए है।घटना में बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और ट्रैक्टर चालक भी चोटिल हुआ है।
इधर सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। जहां से युवक के स्थिती को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान टेढ़ागाछ के रहनेवाले मो. मुस्तकीम के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची है। पुलिस के द्वारा मामले में अग्रतर कारवाई शुरू कर दी गई है।
Post Views: 285