Search
Close this search box.

किशनगंज: टेढ़ागाछ में स्वच्छता अभियान के संचालन को लेकर बैठक का आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ स्वच्छता अभियान के संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता है।

इस कार्यक्रमों में जैसे स्वच्छ भारत संस्कृतिक उत्सव, गाँधी जी के पदचिन्हों पर स्वच्छार्पण नाम से विशेष कार्यक्रम, कचरा से कला, स्वच्छ फूड स्ट्रीट पहल, संपूर्ण स्वच्छता हेतु अभियान, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आदि के तहत विविध गतिविधियों एवं आयोजनों के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव को रेखांकित करना है एवं स्वच्छता के क्षेत्र में जन भागीदारी को बढ़ावा देना है।इस दौरान सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए अपने दायित्वों के अनुरूप कार्य करने को कहा गया है।इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक व अन्य कर्मी मौजूद थे।

किशनगंज: टेढ़ागाछ में स्वच्छता अभियान के संचालन को लेकर बैठक का आयोजित

× How can I help you?