Search
Close this search box.

डीएम ने सुरक्षित स्थान का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


जिलाधिकारी ने सभी किशोरों को अपने जीवन में सुधार हेतु पढ़ाई, स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने को कहा

किशनगंज /प्रतिनिधि

ज़िलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जुलजुली, किशनगंज अवस्थित सुरक्षित स्थान का निरीक्षण किया गया।


मालुम हो की सुरक्षित स्थान किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत जघन्य अपराध में नामित अथवा दोषी पाए गए विधि विवादित बच्चों के आवासन हेतु स्थापित संस्थान है।गौरतलब हो की ये बच्चे किशोर न्याय परिषद एवं अन्य न्यायालयों के आदेश पर देख रेख एवं संरक्षण हेतु आवासित किए जाते हैं एवं उन्हीं के आदेश पर इन्हें विमुक्त किया जाता है।

निरीक्षण में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सभी किशोरों से वार्ता की। उनसे भोजन, आवासन, मनोरंजन आदि की व्यवस्था पर पूछताछ की। उन्होंने किशोरों से पृच्छा की कि वे किस वाद में नामित हैं और उन्होंने सभी को अपने जीवन में सुधार हेतु पढ़ाई , स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने हेतु कहा ताकि विमुक्ति के उपरांत उनसे पुनः किसी भी प्रकार की गलती न हो।

सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी को उन्होंने गृह के विभिन्न कक्षों के मरम्मती एवं रंगाई कराने का निर्देश दिया। उपस्थित सिविल सर्जन डा० राजेश कुमार को उन्होंने आवासित किशोरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के निर्देश दिए।वही संस्थान के खेल कूद एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया, विशेषकर नए टेबल टेनिस टेबल को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के समय सामाजिक कार्यकर्ता विपिन बिहारी, अधीक्षक प्रकाश गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

डीएम ने सुरक्षित स्थान का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

× How can I help you?