किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के डुमरिया वार्ड संख्या 29 में नाला व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास ही पहली प्राथमिकता है। इसी कड़ी में उन्होंने शिलान्यास किया है। वहीं उन्होंने बताया कि नाला नहीं होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती रहती है ।
जिससे आमजनों को काफी तकलीफो का सामना करना परता था। बारिश के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं। बता दे की वार्ड नं 29 में दो जगह पर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।
नप अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान ने बताया की वार्ड नं 29 में आज लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से सड़क और आरसीसी नाला का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। वहीं मौके पर वार्ड नं 29 के पार्षद कलावती देवी , पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, संजय पासवान, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, समेत समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।